Breaking News

रायबरेली हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी ने सरकार को दिया अल्टीमेटम

रायबरेली जिले की हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र में बदहाल बिजली व्यवस्था और कई मजरों के अब तक अविद्युतीकृत होने को लेकर सपा विधायक राहुल लोधी ने प्रदेश सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है। विधायक ने प्रदेश सरकार को दो अलग-अलग पत्र भेजकर ऊर्जा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव को भेजे गए पत्र में विधायक राहुल लोधी ने कहा है कि क्षेत्र में लगातार लो-वोल्टेज, बार-बार बिजली कटौती और अत्यधिक लोड की समस्या आम हो चुकी है। इसका सीधा असर आम नागरिकों, किसानों और व्यापारियों पर पड़ रहा है। हालात इतने खराब हैं कि स्थानीय स्तर पर कई बार शिकायतों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

विधायक ने ग्राम हरिपुर निहस्था और खीरों कस्बा क्षेत्र में बढ़ते विद्युत भार को देखते हुए नए 250 केवीए ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग की है। इसके साथ ही 11 केवी संताव फीडर से जुड़े इलाकों में लगभग 8 किलोमीटर नई 11 केवी विद्युत लाइन बिछाने की जरूरत बताई है, ताकि लो-वोल्टेज और कटौती की समस्या से स्थायी राहत मिल सके। वहीं दूसरे पत्र में विधायक ने हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के सगुनी, अकोहरिया, सिपाही नगर, अवसेरी खेड़ा, शिवराजबली खेड़ा, गुल्लूपुर और जेरी जैसे कई मजरों में अब तक बिजली न पहुंचने का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि बिजली जैसी बुनियादी सुविधा के बिना ग्रामीणों का जीवन प्रभावित हो रहा है और विकास कार्य भी ठप पड़े हैं। सपा विधायक राहुल लोधी ने सरकार से मांग की है कि अविद्युतीकृत मजरों में तत्काल बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक स्वीकृति देकर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए जाएं। अब बड़ा सवाल यह है कि सरकार और ऊर्जा विभाग इन मांगों पर कितनी जल्दी संज्ञान लेकर ज़मीनी स्तर पर समाधान करता है।