जनपद रायबरेली के विधानसभा क्षेत्र ऊंचाहार मे एडवोकेट आकाश मौर्या ने कई गांवों का किया भ्रमण
दिनांकः08.01.2026
रायबरेली जनपद के विधानसभा क्षेत्र ऊंचाहार के बूथ संख्या 358 के बीएलए (बूथ लेवल एजेण्ट) श्री मुलायम सिंह निवासी ग्राम ललई का पुरवा मजरे अरखा की 13 दिसम्बर 2025 को मार्ग दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी। ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के ही बूथ संख्या 167 के बीएलए श्री महेंद्र कुमार पाल निवासी ग्राम पालकीहार मजरे चिचौली 21 नवम्बर 2025 को मार्ग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे जिनका उपचार चल रहा है।
दोनों ही घटनाओं का संज्ञान लेते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने मृतक श्री मुलायम सिंह की पत्नी श्रीमती अर्चना यादव को एक लाख रुपये की धनराशि का चेक एवं घायल श्री महेंद्र कुमार पाल को पचास हज़ार रुपये धनराशि का चेक समाजवादी पार्टी रायबरेली के ज़िलाध्यक्ष इ.वीरेंद्र यादव के द्वारा परिजनों को भेजा है।
जिलाध्यक्ष इ.वीरेंद्र यादव ने कहा_ प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सचिव श्री शिवमूर्ति सिंह राना, प्रदेश सचिव डॉ. शशिकांत शर्मा, जिला महासचिव मो. अरशद ख़ान, जिला उपाध्यक्ष श्री राजेश मौर्या, राष्ट्रीय सचिव शिक्षक सभा डॉ. नरेंद्र यादव, विधानसभा अध्यक्ष श्री जगदेव यादव, ब्लॉक अध्यक्ष श्री विंदेश्वरी पासी, ब्लॉक अध्यक्ष मो.हसनैन खान, *अधिवक्ता श्री आकाश मौर्या*, देशराज सदस्य जिला पंचायत उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मो.सलीम, मो.मुशीर, श्री महेश गुप्ता, श्री अरुण प्रताप यादव, श्री राजीव गौतम, श्री आरपी राजन, श्री धीरेन्द्र राजू, श्री आशुतोष यादव, श्री नरेंद्र यादव, श्री महेश यादव, श्री रेहान क़ज़ियाना, श्री अरशद सुल्तान, श्री हरीश यादव आदि मौजूद रहे।