वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर संगोष्ठी का आयोजन
नगर पंचायत परशदेपुर स्थित राम राजी बालिका इंटर कॉलेज में वंदे मातरम् राष्ट्रीय गीत की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष डीह राजकुमार द्विवेदी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला मंत्री राघवेंद्र पांडेय उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। मुख्य अतिथि राघवेंद्र पांडेय ने अपने संबोधन में छात्रों को धर्म, वेद और पुराणों से जुड़े रहने की प्रेरणा दी तथा राष्ट्रीय एकता और भारतीय संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मा का प्रतीक है।”
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में वंदे मातरम् गाकर देशभक्ति और एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सी.पी. श्रीवास्तव, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय पांडेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष कुंवर प्रताप सिंह, सभासद संदीप मोदनवाल सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे।