Breaking News

रायबरेली के एक थाने की पुलिस ने पकड़ा ‘सुअर चोर’, तो दूसरे थाने की पुलिस ने दबोचा ‘बकरी चोर’

रायबरेली में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को दोहरी सफलता मिली है।
 एक ओर भदोखर थाना पुलिस ने सुअर चोरी के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया, वहीं दूसरी ओर मिलएरिया थाना पुलिस ने बकरी चोरी के आरोपी को धर दबोचा। मिली जानकारी के अनुसार, भदोखर थाना पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए छोटू पुत्र सुंदरलाल, निवासी गौतमान का पुरवा, मजरे करकसा थाना डलमऊ, जनपद रायबरेली को सुअर चोरी के मुकदमे में गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। टीम में उपनिरीक्षक पवन कुमार यादव, मुख्य आरक्षी मनोज कुमार और आरक्षी दुर्गा यादव शामिल रहे। वहीं मिलएरिया थाना पुलिस ने बकरी चोरी के मामले में वांछित राहुल पुत्र मुन्ना नेता, निवासी रतनपाली, जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से ₹4,500 नकद बरामद किए हैं, जो चोरी की बकरी बेचने से प्राप्त राशि बताई जा रही है। दोनों थानों की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की साख मजबूत हुई है, जबकि अपराधियों में खौफ का माहौल देखा जा रहा है।