लखनऊ : गोवंश से टकराकर पलटी बाइक... हुआ धमाका, झुलसकर दो लोगों की मौत
लखनऊ के गोसाईगंज में हुए एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब एक बाइक गोवंश से टकराकर पलट गई और उसमें धमाका हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे में घायल गोवंश ने भी दम तोड़ दिया है।बताया जा रहा है कि मृतक बाइक में विस्फोटक सामग्री लेकर जा रहे थे। चर्चा है कि मरखापुर में कोई आयोजन था।उसी में आतिशबाजी करने जा रहे थे।इंस्पेक्टर गोसाईगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।
