Breaking News

Prayagraj News: स्कूल से लौटते समय 10वीं के छात्र के गले पर चाकू से हमला, हालत गंभीर

 Prayagraj News: संस्कार शुक्ला (15) पुत्र विनय शुक्ला निवासी भलुहा कोरांव के गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज में दसवीं का छात्र है। सुबह स्कूल आया था। विद्यालय में चल रही अर्धवार्षिक परीक्षा से छूटने के बाद लगभग दो बजे साइकिल से लौट रहा था। रास्ते में सेमरी गांव के पास मुख्य मार्ग पर कुछ अज्ञात लोगों ने छात्र को रुकवाया और उसे बुरी तरह से पीटने लगे। उन्हीं में से एक युवक ने छात्र के गर्दन पर चाकू से कई वार कर दिया।

हमलावरों ने छात्र के एक हाथ को भी बुरी तरह काट दिया। घटना देख जब ग्रामीण दौड़े तो हमलावरों भाग निकले। तब तक ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने खून से लथपथ छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव ले आए और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सीएचसी पहुंचते ही भारी संख्या में पुलिस के लोग भी मौके पर पहुंच गए।गांव में चर्चा है कि छात्र के पिता विनय शुक्ला का मुंबई में किसी से विवाद चल रहा है। जिसको लेकर परिवार के लोगों को तीन दिन पहले धमकी भी मिली थी। विनय शुक्ला के घरवाले ऑनलाइन शिकायत भी किए थे। पुलिस मामले में जांच करने घर तक आई थी। थाना प्रभारी राकेश कुमार वर्मा का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है। छात्र की तबीयत ठीक होने के बाद बयान लिया जाएगा। इसके बाद ही मामला साफ होगा।