Breaking News

वाराणसी में दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, चचेरे भाई- बहन की मौत, उछलकर दूर गिरी चाची गंभीर

Varanasi News: वाराणसी में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चला रहे युवक व तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई।


 हादसे से नाराज घरवालों ने किया चक्काजामघटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने रिंग रोड जाम करने का प्रयास किया और मौके पर उच्च अधिकारियों को बुलाने की जिद पर अड़ गए। इसकी जानकारी मिलते ही डीसीपी आकाश पटेल, एडीसीपी वैभव बांगर, एसडीएम राजातालाब सहित आसपास के थानों की भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई। मृतक अतुल के पिता रमेश पटेल की कुछ दिन पूर्व ही मौत हो चुकी है। वहीं मृतक अतुल अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था। वहीं परी पुत्री अनिल पटेल दो बहनों में छोटी थी। परिजनों के अनुसार सोनी अपनी पुत्री परी व भतीजा अतुल के साथ लहिया गांव के विजयादशमी मेला देखने के लिए जा रही थी। घटना के बाद मृतक अतुल पटेल की मां आशा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।