रायबरेली- जिला प्रोबेशन अधिकारी और वन स्टाफ सेंटर की लापरवाही उजागर
रायबरेली : जिला प्रोबेशन अधिकारी और वन स्टाफ सेंटर की लापरवाही उजागर
जिम्मेदारों की उदासीनता से वन स्टॉप सेंटर से गायब हो गई कल्पवास के लिए लाई गई लड़की
मिशन शक्ति के बीच जिम्मेदार बने उदासीन, डीपीओ बोले-"सेंटर मैनेजर जाने कहां गई लड़की"
सेंटर मैनेजर बोली -"हम क्या करें, लड़की बाउंड्री कूद कर भाग गई"
लड़की के गायब होने जैसे संवेदनशील मामले से भी महिला कल्याण विभाग को नहीं पड़ता कोई फर्क
हर बार अपनी खामियों पर पर्दा डालने में सफल हो जाते हैं जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा