Breaking News

रायबरेली पुलिस की बड़ी कार्यवाही 10 गांजा तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही


रायबरेली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना डीह में 10 कुख्यात गांजा तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संगठित अपराध को समाप्त करने की मुहिम के तहत यह सख्त कदम उठाया गया है। 
ये तस्कर लंबे समय से अवैध रूप से गांजा की खरीद-फरोख्त कर रहे थे और अपने आपराधिक कृत्यों से अवैध संपत्ति अर्जित कर रहे थे। इन अपराधियों का एक संगठित गिरोह था जो जिले और आसपास के क्षेत्रों में मादक पदार्थों का धंधा चला रहा था।
पुलिस की इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य इन तस्करों के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करना और अवैध तरीके से अर्जित की गई इनकी संपत्ति को जब्त करना है। गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई से इन अपराधियों के मन में भय उत्पन्न होगा और इलाके में अपराध पर लगाम लगेगी। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि अपराध और अपराधियों के प्रति 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाई जाएगी।
क्या आप रायबरेली पुलिस की अन्य महत्वपूर्ण कार्रवाइयों या गैंगस्टर एक्ट के बारे में अधिक जानना चाहेंगे?