Breaking News

*अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न**अगस्त व सितंबर माह के अभियोजन कार्यो की हुई समीक्षा*

रायबरेली, 27 अक्टूबर 2025 
कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ व अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की अगस्त व सितंबर माह की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
 बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित निस्तारित,लंबित व नए अभियोजन प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई। गैंगेस्टर के लंबित मामलों को शीघ्रता से पैरवी करते हुए निस्तारित कराने के निर्देश दिए गए।
अधिकारियों ने निर्देश दिए कि न्यायालयों में लंबित मामलों की प्रभावी पैरवी सुनिश्चित कराई जाए तथा समयबद्ध कार्रवाई की जाए। अभियोजन अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि गंभीर प्रकरणों में गवाहों की उपस्थिति, समय पर साक्ष्य प्रस्तुत करने तथा केस डायरी की नियमित निगरानी की जाए। बैठक में गैंगेस्टर,पास्को,एससी/एसटी आदि से संबंधित गंभीर प्रकरणों पर विस्तार से समीक्षा की गयी। मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला अपराधों से संबंधित अभियोजन प्रकरणों पर गंभीरता पूर्वक पैरवी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अभियोजन कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और विभागवार लंबित प्रकरणों का विवरण साझा किया गया।
बैठक में जेडी अभियोजन अधिकारी धीरेंद्र मिश्रा, यदुवेन्द्र यादव, निशा दुबे, मनीषा श्रीवास्तव, सीओ सिटी अरुण कुमार नौहवार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।