प्राथमिक विद्यालय शादीपुर कोटवा बना ओवरऑल चैंपियनक्रासर ____ डीह विकासखंड के डीह संकुल की खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
रायबरेली। डीह विकासखंड के संकुल डीह की प्राथमिक स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर के परिसर में हुआ। संकुल के वरिष्ठ शिक्षक कमलेश ओझा एवं ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का
शुभारम्भ किया। इसमें दौड़, खो-खो, कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
प्राथमिक स्तर के 50 मीटर बालक दौड़ में प्राथमिक विद्यालय कोल के अर्जुन प्रथम, डीह फर्स्ट के आकर्ष द्वितीय, 100 मीटर की दौड़ में डीह सेकंड के खुशियाल प्रथम, जगदीशपुर के प्रिंस द्वितीय, 200 मीटर बालक दौड़ में आकर्ष प्रथम व कोल के अर्जुन द्वितीय रहे। वही प्राथमिक स्तर के बालिका की 50 मीटर दौड़ में जगदीशपुर की बेबी प्रथम, डीह द्वितीय की पूजा द्वितीय,100 मीटर दौड़ में पूरे गोसाई की दिव्या फर्स्ट, शादीपुर कोटवा की कोमल सेकंड, 200 मी बालिका दौड़ में पूरे गोसाई की दिव्या प्रथम और डीह सेकंड की पूजा द्वितीय स्थान पर रही।
जूनियर स्तर की 100 मीटर दौड़ में जगदीशपुर के आमिर खान प्रथम, शादीपुर कोटवा के अभय सिंह द्वितीय, 200 मीटर बालक दौड़ में जगदीशपुर के सर्वेश प्रथम जगदीशपुर के ही अनुज द्वितीय स्थान पर रहे। 400 मीटर बालक दौड़ में शादीपुर कोटवा के अभय प्रथम, जगदीशपुर के सर्वेश द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ में जगदीशपुर की निधि प्रथम, व इ सी विद्यालय की जानवी द्वितीय, 200 मी बालिका दौड़ में जगदीशपुर के रेशमा प्रथम और आकांक्षा द्वितीय स्थान पर रही।
प्राइमरी की बालक कबड्डी प्रतियोगिता में अहल प्रथम,शादीपुर कोटवा द्वितीय,जूनियर स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में जगदीशपुर प्रथम,शादीपुर कोटवा द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार प्राइमरी बालिका कबड्डी में शादीपुर कोटवा प्रथम व जगदीशपुर द्वितीय स्थान पर बालिका कबड्डी में जगदीशपुर प्रथम और शादीपुर कोटवा द्वितीय स्थान पर रहे। बालक खो खो प्रतियोगिता में शादीपुर कोटवा प्रथम व अहल द्वितीय रहे।
बालिका खो खो प्रतियोगिता में जगदीशपुर प्रथम व शादीपुर कोटवा द्वितीय स्थान पर रहे।
जूनियर स्तर की बालक खो खो प्रतियोगिता में जगदीश पुर प्रथम व शादीपुर कोटवा द्वितीय स्थान पर रहे।ओवर ऑल चैंपियन पीएस शादीपुर कोटवा के बच्चे रहे। प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान पाए बच्चों को पुरस्कृत किया गया। रेफरी की भूमिका दिनेश कुमार व राजू ने निभाई।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक डीह अध्यक्ष कमलेश ओझा, आरबी सिंह, नोडल संकुल शिक्षक सुशील कुमार सिंह, सत्यानंद मिश्रा, राकेश तिवारी, सगीर अहमद, साधना, अतुल मिश्रा, आलोक, राजू मिश्रा,राज बहादुर, पंकज कुमार, चंद्र कांत श्रीवास्तव , दिनेश कुमार,शिवम श्रीवास्तव, रीना, अजीत आदि उपस्थित रहे।