Breaking News

रायबरेली पुलिस अधीक्षक डॉ. यसवीर सिंह की बड़ी कार्यवाही: डीघिया चौकी प्रभारी निलंबित


रायबरेली के पुलिस अधीक्षक डॉ. एसवीर सिंह ने पुलिस विभाग में अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा और सख्त कदम उठाया है। उन्होंने मिल एरिया थाना क्षेत्र के डीघिया चौकी प्रभारी रहे उपनिरीक्षक भारत सिंह तोमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
यह कार्रवाई उपनिरीक्षक तोमर पर 'राजकीय कर्तव्य के निर्वहन के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता' के गंभीर आरोपों के तहत की गई है। पुलिस अधीक्षक ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि विभाग में किसी भी स्तर पर कर्तव्य के प्रति लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी द्वारा लिया गया यह निर्णय पुलिसकर्मियों के लिए एक कड़ा संदेश है। निलंबन की इस कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। डॉ. एसवीर सिंह लगातार भ्रष्टाचार और लापरवाही के खिलाफ सख्त रुख अपनाते रहे हैं और यह कार्रवाई उसी दिशा में उठाया गया एक और कदम है, जिसका उद्देश्य जिले की पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक जवाबदेह तथा पारदर्शी बनाना है। उपनिरीक्षक भारत सिंह तोमर का निलंबन दर्शाता है कि वर्दी की गरिमा और जनसेवा के प्रति समर्पण सर्वोपरि है, और इसमें किसी भी प्रकार की चूक पर कठोर दंड दिया जाएगा।