10 साल से सड़क की नहीं बदली सूरत ! गड्ढे में तब्दील सड़क ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
डलमऊ रायबरेली
आगामी कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर डलमऊ में लगने वाला इतिहासिक प्रांतीय स्तर का कार्तिक पूर्णिमा मेला की शुरुआत मात्र एक सप्ताह दूर है और यहां मुराई बाग कस्बे को जोड़ने वाली अधिकतर सड़के अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हालांकि संबंधित विभाग मेले से पहले मरम्मतीकरण कार्य पूरा करने का दावा कर रहा लेकिन यह दावे की हकीकत एक सप्ताह बाद स्पष्ट होती नजर आएगी वहीं दूसरी ओर मेला क्षेत्र से सटा हुआ ग्रामीण क्षेत्र में स्थित शिवपूरी मार्ग की खस्ता हालत को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीण लामबंद होकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
रविवार को विकासखंड डलमऊ के शिवपूरी गांव में जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र यादव व ग्राम प्रधान ललित यादव की उपस्थिति में दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने एकत्र होकर रोड पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि सड़क का जल्द ही मरम्तीकरण नहीं हुआ तो भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे। डलमऊ कार्तिक पूर्णिमा मेला डलमऊ के दृष्टिगत सलोन रोड से प्रयागराज रोड़ को जोड़ने वाली या सड़क जिला पंचायत से सन 2011/12 में बनी थी तब से लेकर अब तक दोबारा इस रोड कि तरफ किसी भी जिम्मेदार का ध्यान नहीं गया जिससे मौके की स्थिति में यह सड़क पूरी तरीके से जर्जर हो चुकी है वही ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं कांग्रेस वीरेंद्र यादव ने बताया छोटी काशी के नाम से प्रख्यात डलमऊ नगरी मे लगने वाला कार्तिक पूर्णिमा मेले के नजरिए से यह सड़क इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि जब डलमऊ में कार्तिक पूर्णिमा का मेला लगता और यहां कोई फ्लाई ओवर ब्रिज ना होने की वजह और रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण भारी जाम की समस्या उत्पन्न होने पर श्रद्धालु इसी शिवपूरी मार्ग से होते हुए गंगा के तट पर स्नान करने के लिए पहुंचते हैं लेकिन रोड की खस्ता हालत होने की वजह से श्रद्धालुओं के चोटिल होने की आशंका बनी रहती है इसलिए इस रोड का निर्माण कार्य पुनः शुरू होना चाहिए नहीं भारी प्रदर्शन होगा। इस मौके पर सुंदर लाल , मनोज यादव,राजरानी,रामवती ,चंद्रावती,ऋतुराज यादव, सरदार यादव, शिव प्रताप यादव, राजकुमार, सत्रोहन ,रामधनी ,राधेश्याम ,रघुनाथ ,सतीश, संतोष, बंसल ,रंजन, अरविंद ,शंकर ,वासुदेव ,अशोक कुमार ,सुरेंद्र कुमार ,राम प्रताप ,पीयूष यादव, शिवम यादव ,अनुराग यादव ,अनूप यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क बनवाए जाने की मांग की है।