Breaking News

रामपुर में फायरिंग...हंगामा: गुरुद्वारे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, लाठी-डंडे चलने से कई जख्मी, इलाके में तनाव

बिलासपुर के पसियापुर गुरुद्वारे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। कब्जे को लेकर विवाद में मारपीट और फायरिंग में कई लोग घायल हो गए। डीएम और एसपी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।


बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पसियापुर स्थित गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह नवाबगंज में सोमवार को जमकर हंगामा हो गया। दो पक्षों के बीच गुरुद्वारे पर कब्जे को नोकझोंक के बाद मारपीट हो गई। आरोप है कि कई राउंड फायरिंग के साथ लाठी-डंडे भी चले। इसमें कई लोग घायल हो गए।इस पर उन्होंने विरोध जताते हुए पुलिस-प्रशासन पर दूसरे पक्ष को कब्जा कराने का आरोप लगाया। इसके बाद उन्होंने गुरुद्वारे के बाहर धरना देते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलेभर के थानों से पुलिस बल को माैके पर बुलाया गया है।डीएम और एसपी भी घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर पेट्रोल पंप पर डेरा डाले हुए हैं। पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है।