UP: बरेली में 40 मकानों पर लगे निशान... चल सकता है बुलडोजर; लोग बोले- वर्षों से यहां रह रहे, अब कहां जाएं
बरेली में नगर निगम ने तालाब और स्कूल की जमीन पर बने 40 मकानों पर नोटिस चस्पा किए हैं। जिसमें 15 दिन में मकान खाली करने की मोहलत दी गई है। इस अवधि में अगर कब्जा खाली नहीं होता है तो दिवाली के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो सकती है। इससे इन मकानों में रहने वाले लोगों की नींद उड़ गई है।
