Breaking News

Prayagraj : अगर ऊंची छलांग में हैं माहिर तभी कर पाएंगे रपटा पुल से सफर,


तहसील क्षेत्र कोरांव के रामपुर सेमरिहा गांव में सेवटी नदी पर बना रपटा पुल बीते तीन माह पूर्व आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गया था। पुल की हालत का अंदाजा आप तस्वीर देखकर लगा सकते हैं। कई शिकायतों के बाद भी इसकी मरम्मत नहीं कराई गई है।

क्षतिग्रस्त होने के पहले इस पुल से दर्जन भर से अधिक गांवों के लोगों का आवागमन हुआ करता था। बाढ़ के कारण पुल का सड़क से जोड़ने वाला हिस्सा बह गया है। यह काम बहुत बड़ा भी नहीं है लेकिन जिम्मेदार लोगों की परेशानी से बेखबर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के उच्च अधिकारियों से कई बार शिकायत की, यहां तक कि संपूर्ण समाधान दिवस व मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी ऑनलाइन शिकायत की किंतु आज तक विभाग के लोग देखने तक नहीं आए।ग्रामीणों ने बताया कि पुल का निर्माण 2009 में कोरांव से विधायक रहे राजबली जैसल के प्रयास से हुआ था। निर्माण के बाद से आज तक इसकी मरम्मत नहीं कराई गई। बीते वर्ष भी नदी में आई बाढ़ से पुल के दोनों तरफ का हिस्सा बहाव में बह गया था। ग्रामीणों ने दोनों तरफ स्वयं मिट्टी डालकर आवा गमन चालू कर लिया था। लेकिन, इस वर्ष 17 जुलाई को आई बाढ़ में पुल के दोनों तरफ का बड़ा हिस्सा बढ़ गया। इस पुल से सेमरिहा, शिवपुर, कटरा,अतरेजी, देवघाट सहित दर्जन भर गांवों के लोगों तथा स्कूली बच्चों का आना जाना हुआ करता है।