🚨 सीतापुर ब्रेकिंग न्यूज़: ऑटो डिवाइडर से टकराया, मासूम बच्ची की मौत वही लोग घायल*
सीतापुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहाँ एक अनियंत्रित ऑटो रिक्शा डिवाइडर से जा टकराया। इस दुर्घटना में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए।
घटना महोली थाना क्षेत्र के हेमपुर पुल के पास हुई। जानकारी के अनुसार, सभी लोग ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे, तभी चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और ऑटो डिवाइडर से टकरा गया, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ।
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को तत्काल सीतापुर के जिला अस्पताल पहुँचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।