☔️ रायबरेली: बेमौसम बरसात ने तोड़ी किसानों की कमर, गोंदवारा में आक्रोश रायबरेली जिले के राही ब्लॉक अंतर्गत गोंदवारा गाँव में बेमौसम
☔️
रायबरेली जिले के राही ब्लॉक अंतर्गत गोंदवारा गाँव में बेमौसम हुई ज़बरदस्त बरसात ने किसानों की कमर तोड़ दी है।
अचानक हुई इस बारिश के कारण गाँव में किसानों की तैयार खड़ी या कटाई के लिए लगभग तैयार फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। खेतों में पानी भर जाने से धान, सब्ज़ियों और अन्य रबी की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे किसानों के सामने जीवन-यापन का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।
नुकसान के आकलन और सरकारी सहायता की मांग को लेकर गाँव के आक्रोशित किसानों ने मौके पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों का कहना है कि उनकी साल भर की मेहनत बर्बाद हो गई है और अब वे पूरी तरह से कर्ज़ में डूब गए हैं।
किसानों के इस गंभीर प्रदर्शन के बावजूद, ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति और भी ज़्यादा आक्रोश फैल गया है। किसानों ने आरोप लगाया कि प्रशासन उनकी समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है।
किसानों की सर्वसम्मति से मांग है कि उत्तर प्रदेश सरकार तत्काल प्रभाव से बर्बाद हुई फसलों का सही सर्वे कराकर उन्हें उचित मुआवजा दे, ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें और अगले सीजन की बुवाई की तैयारी कर सकें। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे जिला मुख्यालय पर बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।