Breaking News

*ग्राम पंचायत डीह में नारी सशक्तिकरण और बाल हितैषी पहल का अच्छा उदाहरण*

ग्राम प्रधान श्रीमती दयावती फूलचंद्र अग्रहरि द्वारा नारी सशक्तिकरण का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए इस बार बाल दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत डीह में संचालित सभी प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों का सामूहिक शैक्षिक भ्रमण आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है।

इस विशेष शैक्षिक भ्रमण में प्रत्येक विद्यालय से —
🎖 शैक्षिक रूप से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राएँ, तथा
📚 उपस्थित‍ि में शीर्ष 2 स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को चयनित किया गया है।

बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी इस भ्रमण में सम्मिलित रहेंगे, जिससे अभिभावकों को भी बच्चों के विकास और उत्साह को नज़दीक से देखने का अवसर मिलेगा।

ग्राम पंचायत डीह द्वारा किया गया यह प्रयास न केवल बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाएगा, बल्कि ग्राम स्तर पर बाल हितैषी वातावरण को भी सुदृढ़ करेगा।

यह पहल वास्तव में नारी नेतृत्व में जनहितकारी सोच और ग्राम विकास की नई दिशा का प्रतीक है।