Breaking News

रायबरेली में तांत्रिकों का बढ़ रहा अपराध

 
  रिपोर्ट शैलेंद्र कुमार मौर्य :  रायबरेली में सोशल मीडिया की ताकत का नमूना सामने आया है। यहाँ पिछले दो साल से एक किसान तंत्र मंत्र के नाम पर महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार करता रहा और पुलिस को खबर तक नहीं लगी। 

यहाँ तक कि अन्धविश्वास से जुड़े इस मामले में एक पेड़ के नीचे से शुरू हुए खेल का अंत भव्य मंदिर तक पहुँच गया और पुलिस के मुखबिर और सरकारी चौकीदार सोते रहे। यहीं से जुड़े दो साल पुराने वीडियो का सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हो गई और तंत्र मंत्र का पाखंड करने वाले को गिरफ्तार भी कर लिया गया। मामला गदागंज थाना इलाके का है। यहाँ माधवपुर गांव में पिछले दो सालों से तंत्र मंत्र कर नाम पर अंध विश्वास का खेल खेला जा रहा था। यहाँ सुरेश पासवान् नाम का किसान खाली समय में महिलाओं पर से भूत उतारने के नाम पर उन्हें  यातनायें देता था। उसी से जुड़ा दो साल पुराना वीडियो वायरल हुआ तो आज पुलिस ने पाखंडी को गिरफ्तार कर लिया।